Car Discount Offer 2024 : ये 10 कार पे 1 लाख तक का छुट, 10 अक्टूबर तक खरीदे

अगर आप भी फोर व्हीलर गाड़ी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो थोड़ा सा रुक जाइए और इस लेख को आप पढ़ लीजिए क्योंकि देशभर में ऑटो कंपनी अपने कारों को बिक्री में वृद्धि लाने के लिए तरह-तरह के ऑफर लांच कर रही है वही आपको बता दें कि विश्वकर्मा पूजा पर भी विशेष ऑफर मिलने वाली है इसके साथ ही सुजुकी कंपनी भी अपने नई कर पर बंपर डिस्काउंट देने जा रही है और वही आपको 95 हजार रुपए से अधिक का ऑफर मिलने वाली है और यह ऑफर 10 अक्टूबर तक रहेगी

जानकारी के लिए आपको बता दें कि हाल ही में मारुति सुजुकी कंपनी की तरफ से नवरात्रि ऑफर लांच किया गया था जिस्म अलग-अलग मॉडल पर अलग-अलग डिस्काउंट दिया जा रहा था वही आपको बता दे की कंज्यूमर ऑफर एक्सचेंज ऑफर के अलावा कॉर्पोरेट ऑफर दिया जा रहा था जिसमें कंज्यूमर ऑफर के तहत भारी डिस्काउंट के अलावा 5 साल तक का वारंटी भी गाड़ी पर दिया जा रहा था

जानकारी के लिए आपको बता दे कि अब विश्वकर्मा पूजा आने वाली है और लगातार सभी कंपनी अपने फोर व्हीलर गाड़ी के बंपर डिस्काउंट लेकर आ रही है लगातार अपडेट के लिए टेलीग्राम ग्रुप में आप अवश्य ज्वाइन कर लीजिएगा साथी आपको बता दें कि अभी एक्सचेंज ऑफर में ₹20000 तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है वही अलग-अलग कंपनी 30000 से 40000 तक का भी डिस्काउंट दे रही है

कार मॉडल. Alto (P).  Alto K10 (P). Swift (P)
कंज्यूमर ऑफर. 40000 रु. 35000 रु. 40000 रु
एक्सचेंज ऑफर. 15000 रु. 15000 रू. 120000 रू
कॉरपोरेट ऑफर. 5000 रु. 5000 रू

Read  Bihar Board Dummy Admit Card 2024 { Direct Link } BSEB Dummy Registration Card at biharboardonline.bihar.gov.in

ऊपर दिए गए बॉक्स की जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि Alto (P), Alto K10 (P), Swift (P) और Celerio (P) पर कुल बचत क्रमश :  60 हजार रुपये, 55 हजार रुपये, 65 हजार रुपये और 60 हजार रुपये तक कि आप बचत कर सकते हैं

Oplus_0

सुजुकी कंपनी की Eeco (7 Seater), Eeco (5 Seater) और Dzire (P) पर कुल बचत-50000 रुपये, 40 हजार रुपये और 70 हजार रुपये हो सकती है.  इनके अलावा Swift (D) पर  कुल 77600 रु की छूट मिल रही है तो वहीं Dzire (D)पर 83 हजार 900 रुपये की राहत मिलती है. जबकि Vitara Brezza (D) खरीदने पर 96 हजार 100 रु कम चुकाने पड़ सकते हैं.

 

मंदी के चलते मारुति सुजुकी ने सितंबर में अपने उत्पादन में 17.48 फीसदी की कटौती की है। यह लगातार आठवां महीना है जब देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने अपने उत्पादन में कटौती की है। मारुति की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कंपनी ने सितंबर में 1,32,199 यूनिट्स का उत्पादन किया, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह संख्या 1,60,219 यूनिट्स थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top